थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 01 गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 160 ग्राम अवैध गांजा बरामद
थाना फेस 3 पुलिस द्वारा दिनांक 05.01.2023 को थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा 01 गांजा तस्कर अभियुक्त रिसव पुत्र राजेष कुमार राय निवासी 15 ए श्रमिक कुंज सैक्टर 122 पर्थला खन्जरपुर थाना सेक्टर 113 नोएडा को सै0 64 के पार्क से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 160 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।