थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 01 मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 02 चोरी के मोबाइल फोन बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 01 मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 02 चोरी के मोबाइल फोन बरामद

 थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 01 मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 02 चोरी के मोबाइल फोन बरामद



थाना फेस 3 पुलिस द्वारा दिनांक 04.01.2023 को 01 मोबाइल चोर ताहिर पुत्र अलाउद्दीन निवासी  ग्राम सोरखा जाहिदा बाद सै0 115 थाना सै0 49  नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र  करीब 20 वर्ष को सेक्टर 68 से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से थाना फेस 3 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2023 धारा 407 भादवि  से सम्बन्धित 01 मोबाईल फोन व 01 अन्य मोबाइल फोन बरामद ।

दिनांक 04.01.2023 को वादी के द्वारा मु0अ0स0 05/2023 धारा 407 भादवि दर्ज कराया गया जिसमे वादी द्वारा अमेजन कम्पनी से मोबाइल फोन आर्डर किया गया गया मोबाईल फोन को अभियुक्त ( अभियुक्त अमेजन कम्पनी में डिलीवरी बॉय है) द्वारा बदल कर अन्य सामान रख दिया गया था। दूसरा मोबाइल भी इसी प्रकार से चोरी किया गया है। 

Pages