थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 24 पव्वे इन्पेक्ट ग्रीन विस्की हरियाणा मार्का बरामद
दिनांक 05.01.2023 को चेकिंग के दौरान थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर नवीन पुत्र दीलिप कुमार सिंह निवासी ग्राम उन्दा, थाना मुफसिल, जिला छपरा, बिहार वर्तमान पता गली नं0-3, बिजेन्द्र चौहान का मकान, ममूरा सेक्टर-6, थाना फेस-3, नोएडा को थाना क्षेत्र के गढी गोल चक्कर से सेक्टर-63 की तरफ जाने वाली सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 24 पव्वे इन्पेक्ट ग्रीन विस्की हरियाणा मार्का बरामद हुए है।