थाना बादलपुर पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 


थाना बादलपुर पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को दिनांक  04.01.2023 को अभियुक्त आखिर अली पुत्र पासान अली उर्फ फुरकान अली निवासी ग्राम अलूरभुई जिला कुकराझार राज्य आसाम हालपता दोलत राम कालोनी के पास जुग्गी छोपडी दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को ग्राम धूम मानिकपुर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त आखिर अली उपरोक्त के विरुद्ध गौकशी के अभियोग पंजीकृत हैं।  अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जो थाना बादलपुर के मु0अ0स0 396/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था ।

Pages