थाना बादलपुर पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को दिनांक 04.01.2023 को अभियुक्त आखिर अली पुत्र पासान अली उर्फ फुरकान अली निवासी ग्राम अलूरभुई जिला कुकराझार राज्य आसाम हालपता दोलत राम कालोनी के पास जुग्गी छोपडी दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को ग्राम धूम मानिकपुर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त आखिर अली उपरोक्त के विरुद्ध गौकशी के अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जो थाना बादलपुर के मु0अ0स0 396/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था ।