ऑवरलोडिंग ट्रक को पुलिस कर्मियों के द्वारा रोकने पर ट्रक चालक ने टोल प्लाजा बूम को तोड़कर हुआ फरार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 31 मई 2023

ऑवरलोडिंग ट्रक को पुलिस कर्मियों के द्वारा रोकने पर ट्रक चालक ने टोल प्लाजा बूम को तोड़कर हुआ फरार

 ऑवरलोडिंग ट्रक को पुलिस कर्मियों के द्वारा रोकने पर ट्रक चालक ने टोल प्लाजा बूम को तोड़कर हुआ फरार 

टोल कर्मचारी ट्रक नीचे आने से बाल बाल बचा



ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र में स्थित एनएचएआई के टोल प्लाजा पर उस समय एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया जब एक ओवर लोडिंग ट्रक को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया जिस पर डंपर के ड्राइवर ने टोल प्लाजा पर लगे बूम को तोड़ते हुए तीव्र गति से ले जाने लगा इस दौरान एक टोल कर्मचारी भी डंपर के नीचे आने से बाल-बाल बचा ट्रक के ड्राइवर के द्वारा की गई इस घटना को देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर डम्फर चालक के खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है

कई बार आपने फिल्मों में देखा होगा कि जब कोई पुलिसकर्मी वाहन को रुकवाने की कोशिश करता है तो वाहन चालक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश करता है या फिर तीव्र गति से अपने वाहन को दौड़ आते हुए टोल प्लाजा को भी तोड़ कर फरार हो जाता है ऐसा ही कुछ नजारा ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र के लूहारली गांव में स्थित एन एच आई के टोल प्लाजा पर देखने को मिला जहां पर ओवरलोडिंग ट्रक को रुकवाने के लिए जब पुलिसकर्मियों ने इशारा किया तो डम्फर के ड्राइवर ने पहले अपने डम्फर को कभी आगे तो कभी पीछे करते हुए पुलिसकर्मियों को परेशान करने का काम किया और उसके बाद टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए फरार हो गया जिस समय टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़कर डंपर फरार होने की कोशिश कर रहा था टोल प्लाजा पर काम करने वाला एक कर्मचारी भी डंपर की चपेट में आने से बाल-बाल बचा । ट्रक के ड्राइवर के द्वारा की गई इस वारदात के बाद एक तरफ जहां पुलिसकर्मी भो चक्के रह गए वही पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिस पर अब पुलिस के आला अधिकारियों ने ट्रक के चालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं लेकिन बड़ा सवाल खड़ा होता है कि लगातार पुलिसकर्मियों के द्वारा किए जा रही एनकाउंटर और कार्रवाई के बावजूद भी ऐसे लोगों में पुलिस का खौफ नहीं है

Pages