जनपद के समस्त कृषक बिजली के बजाय सौर ऊर्जा से नलकूप चलाने के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत उठाएं भरपूर लाभ - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 31 मई 2023

जनपद के समस्त कृषक बिजली के बजाय सौर ऊर्जा से नलकूप चलाने के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत उठाएं भरपूर लाभ

 जनपद के समस्त कृषक बिजली के बजाय सौर ऊर्जा से नलकूप चलाने के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत उठाएं भरपूर लाभ

ऊर्जा स्रोत विभाग के द्वारा किसानों को प्रारंभिक चरण में मुहैया कराया जाएगा 90 फीसदी अनुदान पर सोलर एनर्जी चालित प्लांट।


 गौतम बुद्ध नगर;
शासन की मंशा के अनुरूप एवं जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में किसानों के हितार्थ चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का भरपूर लाभ किसानों को प्राप्त कराने के उद्देश्य से जनपद में जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रचार सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि जनपद के किसान जागरूक होकर शासन की समस्त योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त कर सकें। इसी क्रम में परियोजना अधिकारी यूपीनेडा गौतमबुद्धनगर ने किसानों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान स्कीम "कुसुम योजना" के तहत किसानों को बिजली के बजाय सौर ऊर्जा से नलकूप चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग द्वारा आरंभिक चरण में किसानों को 90 फीसदी अनुदान पर सोलर एनर्जी चालित प्लांट मुहाया कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में प्रति टयूबवेल 7.50 किलो वाट का प्लांट लगेगा और प्रति किलोवाट इसकी लागत 65 हजार रूपये प्रति किलोवाट की दर से है। ऐसे सोलर प्लांट निजी ऑन ग्रिड पर आधारित हैं एवं किसान सौर ऊर्जा चालित नलकूपों से लाभ प्राप्त करने के लिए ऑन ग्रिड को बेच भी सकेंगे। उन्होंने बताया कि "पीएम कुसुम " की इस योजना को जिले में अमली जामा पहनाने के लिए बिजली विभाग ने किसानों की सूची उपलब्ध करायी है, जो खेती के लिए टयूबवेल का उपयोग कर रहे है । उन्होंने यह बताया कि कृषक इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विद्युत विभाग वितरण खंड गौतम बुद्ध नगर से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। 

Pages