डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने को जिला प्रशासन कृत संकल्पित
आपूर्ति व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम के द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही है राहत सामाग्री
जनपद में स्थापित चार बाढ़ राहत केंद्रों में लगभग 650 बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री कराई गई उपलब्ध
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारीगण निरंतर स्तर पर अपनी अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी श्रंखला में आज जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में स्थापित 04 बाढ़ राहत शिविर / केन्द्रो क्रमशः सामुदायिक केन्द्र प्रथम नंगली बाजिदपुर, सामुदायिक केन्द्र द्वितीय, नंगली वाजिदपुर सामुदायिक केन्द्र नंगली साकपुर सेक्टर-135 नोएडा व सामुदायिक केन्द्र-नगली नंगला सेक्टर-135 नोएडा पर बाढ़ प्रभावित लगभग 650 परिवारों को दैनिक उपयोग की 16 खाद्य वस्तुएं यथा- आटा, नमक, चावल, दाल, चीनी, चायपत्ती व मसाले आदि आपूर्ति विभाग एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, गौतमबुद्धनगर अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम के द्वारा नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट कलेक्टर के सहयोग से वितरित की गयी।