प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत पात्र उद्यमी नवीन उद्योग/उद्यम स्थापित करने के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
गौतम बुद्ध नगर: जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गौतम बुद्ध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से जनपद में उद्यमियों द्वारा नवीन उद्योग / उद्यम स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2023-24 के लिए पात्रता रखने वाले पुरुष / महिला उद्यमियों योजना के तहत निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नवीन उद्योग/उद्यम स्थापित करने के लिए योजनान्तर्गत उद्योग के लिए 50.00 लाख रुपए तथा सेवा उद्योग के लिए 20.00 लाख रुपए है। उन्होंने पात्रता के संबंध में बताया कि उद्यमी द्वारा कम से कम 18 वर्ष आयु पूर्ण की हो एवं आधार कार्ड, किसी सरकारी अनुदानयुक्त योजना में ऋण न लिया हो, किसी भी सरकारी संस्था/बैंक का डिफाल्टर न हो। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों द्वारा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अपने अशंदान के रूप में जमा करना होगा। विशेष श्रेणी के लाभार्थियों यथा- अनु0जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक / महिला एंव विकलांगजन के लिए अंशदान की सीमा कुल परियोजना लागत का 5 प्रतिशत होगी। आरक्षित जाति के अभ्यर्थी के लिए जाति प्रमाण-पत्र। सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग/उद्यम स्थापित करने के लिए कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में उद्योग/उद्यम स्थापित करने के लिए 15 प्रतिशत तक मार्जिन मनी उपादान उपलब्ध कराया जायेगा। विशेष श्रेणी के लाभार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग/उद्यम स्थापित करने के लिए कुल परियोजना लागत का 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र मे उद्योग/उद्यम स्थापित करने के लिए 25 प्रतिशत तक मार्जिन मनी उपादान उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने आवेदन के संबंध में बताया कि आवेदक योजना योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.kvic.org.in पर प्राप्त कर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑन-लाईन ही प्रेषित किये जायेंगे। मैनुअल आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगे। किसी आवेदक को यदि आवेदन पत्र ऑन-लाईन भरने में कोई कठिनाई होती है तो किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गौतमबुद्धनगर में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।