दो हजार पौधे दिए किसानों को - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 24 जुलाई 2023

दो हजार पौधे दिए किसानों को

दो हजार पौधे दिए किसानों को 



वी पी एस खुराना स्वतंत्र पत्रकार 

मधुरा जनपद की उत्तर क्षेत्रीय समाज विकास केंद्र एवंकैथोलिक डायसिस समाज सेवा संस्था के द्वारा सफल परियोजना पिछले दो साल से बलदेव ब्लॉक के नो गांव हायतपुर, नगला काजी, नगला खुटिया, नगला देवकरण ,घडी हायत पुर, प्रेमनगर, रामनगर,मुबारकपुर,नगलापोला,एवं राया ब्लाक का गांव अजयनगर, हैं जिसमें काम कर रही है दस गांव के किसानों को सफल परियोजना के माध्यम से दिन शुक्रवार को परियोजना स्टाफ सिस्टर उर्मिला एवं मिस्टर अर्जुन सिंह और सीमा के द्वारा दो हजार पौधे किसानों को वितरण किए गए जिसमें नींबू जामुन अनार कचनार और कुछ छायादार वृक्ष भी वितरण किए गए जिनको पोधो किसानो के द्वारा लगाया जा रहा है

Pages