माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में वृक्षारोपण को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
शासन द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंधित विभाग अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर जनपद में व्यापक स्तर पर किया जाए प्रचार-प्रसार
वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक जन आंदोलन के रूप में मनाए जाने की जनपद वासियों से की गई अपील
ग्रेटर नोएडा :
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंशा का अनुरूप एक ही दिन में 30 करोड़ पौधारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में सफल बनाने के उद्देश्य से प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग नरेंद्र भूषण को जनपद गौतम बुद्ध नगर का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी क्रम में आज प्रमुख सचिव/जनपद के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण के द्वारा डीएम कैंप कार्यालय के सभागार में आगामी 22 जुलाई व 15 अगस्त को होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की रणनीति एवं कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों की बहुत ही गहनता के साथ समीक्षा की गई। जनपद के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को आयोजित होने वाला वृक्षारोपण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हृदय से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है, इसलिए अधिकारीगण इस कार्यक्रम की गंभीरता को समझते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक जन आंदोलन के रूप में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए अपनी सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे और साथ ही साथ जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता दर्ज कराते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके। इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने वर्तमान तक वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में जनपद के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण को अवगत कराया और यह भी बताया कि जनपद में माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों, औद्योगिक इकाइयों, स्कूल, कॉलेज, सिविल सोसाइटी, आरडब्लूए, एनजीओ, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र तथा युवक मंगल दल के पदाधिकारियों के साथ भी वार्ता करते हुए उनसे वृक्षारोपण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील भी की गई है। जनपद के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण नें बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह भी निर्देश दिए कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर जनपद में जो सेक्टर तथा जोनल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, उनके द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग कर सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करा ली जाएं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा वृक्षारोपण को लेकर जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों एवं नामित नोडल अधिकारियों के लिए चिन्हित वृक्षारोपण स्थलों पर गड्ढा खुदान एवं पौधे आदि की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करा ली जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम में औद्योगिक इकाइयों, आरडब्लूए, स्कूल, कॉलेज, सिविल सोसाइटी, एनजीओ, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल के पदाधिकारियों के साथ भी वार्ता करते हुए अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता वृक्षारोपण कार्यक्रम में दर्ज कराते हुए अधिक से अधिक वृक्ष रोपित कराए जाएं, ताकि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए सफल बनाया जा सके। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जो वृक्ष रोपित किए जाएंगे उनकी सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और नियमित रूप से उनकी देखरेख की जाए ताकि रोपित किए गए वृक्षों को सुरक्षित रखा जा सके। जनपद के नोडल अधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनपद में नंदन वन, ग्राम्य वन एवं आयुष वन की स्थापना के लिए जो तैयारियां की जा रही हैं उनको भी पूर्ण कर लिया जाए, ताकि 22 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान इनका भी उद्घाटन किया जा सके। उन्होंने वृक्षारोपण को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की एवं वृक्षारोपण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए समस्त अधिकारियों को शुभकामनाएं भी दी। बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जनपद के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण को आश्वस्त किया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज जो उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं उनका अधिकारियों के माध्यम से पालन सुनिश्चित कराते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक जन आंदोलन के रूप में सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जनपद वासियों से यह भी अपील की है कि आगामी 22 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में हर्ष उल्लास के साथ मनाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर सेल्फी लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी अपलोड करे एवं डीएम जीबीएन ट्विटर अकाउंट पर भी उसको टेग करें। इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।