रूद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह ने वरिष्ठ समाज सेवी पर्यावरणप्रेमी अवनेश चन्द्र चतुर्वेदी को रुद्राक्ष का पौधा किया भेंट
हिमांशु जैन संवाददाता
मैनपुरी। प्रशांत फाउंडेशन इटावा द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु विगत कई वर्षों से वृहद स्तर पर चलाए जा रहे , त्रिवेणी मिशन, हरियाली मिशन और वृक्षदान महाअभियान एवं मिशन ग्रीन अर्थ के तहत रूद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह यादव संस्थापक प्रशांत फाउंडेशन इटावा ने , वरिष्ठ समाज सेवी एवं पर्यावरण प्रेमी अवनेश चन्द्र चतुर्वेदी और आदरणीया श्रीमती नीरु चतुर्वेदी जी को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। साथ में रहें आदित्य चतुर्वेदी और पर्यावरणविद् समाज सेवी डॉ हेमंत यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत फाउंडेशन इटावा। प्रशांत फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे विगत कई वर्षों से वृक्षदान महाअभियान के तहत कई प्रशासनिक अधिकारियों को और समाजसेवकों को भी पौधे भेंट किए गए। साथ में प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरणविद् समाज सेवी डॉ हेमंत यादव और आदित्य चतुर्वेदी व विमलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रशांत फाउंडेशन इटावा के राष्ट्रीयअध्यक्ष पर्यावरणविद् समाजसेवी डॉ हेमंत यादव ने कहा कि वृक्ष पृथ्वी के आभूषण हैं और वृक्ष हमें स्वच्छ वातावरण प्रदान कर रोग मुक्त रखने में सहायक होते हैं। इन पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियां भी प्राप्त होती हैं, जो कि प्रशांत फाउंडेशन के संरक्षक श्री मान सिंह यादव जी ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। आदरणीय श्री अवनेश चन्द्र चतुर्वेदी जी ने कहा है कि जिस तरह लोग अपने गहनों और पैसों से बच्चों की रक्षा करते हैं और उनकी देखभाल करते हैं। इसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति को भी पृथ्वी के इन आभूषणों की रक्षा और देखभाल करनी चाहिए। यदि वे सुरक्षित रहेंगे, तो जीवन भर शुद्ध वातावरण रहेगा।और आदरणीया श्रीमती नीरु चतुर्वेदी जी ने कहा है कि, वर्तमान परिस्थितियों में जब वन क्षेत्र का निरंतर ह्रास होता जा रहा है।तब सम्पूर्ण समाज को इस तरह के वृक्ष दान आयोजनों से सीख लेने की आवश्यकता है। आदित्य चतुर्वेदी जी ने कहा है कि सम्पूर्ण धरा और प्रकृति को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु हमें पौधा रोपण के प्रति लोगों को सजग बनाना होगा और रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह यादव द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा की और बधाई दी। प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक वृक्ष मित्र एवं समर्पित समाज सेवी रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह यादव ने सभी जनमानस से हाथ जोड़कर प्रार्थना कि है कि प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लें और सभी लोग कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। और उसकी बच्चों की तरह देखभाल करें। प्रशांत फाउंडेशन इटावा ने अमृत पर्यावरण महोत्सव पर एक बार फिर से लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के प्रति जागरूक एवं सचेत किया है।