साहब नगर में बड़ा दीजिए पुलिस गश्त
- रातभर अराजक तत्वों का बाजार में हो रहा बोलबाला
- मल्लादानुपर घाटी क्षेत्र में रात को भेजी जा रही अवैध शराब
- कपकोट, शेर सिंह ऐठानी,
कपकोट, भराड़ी तथा पुल बाजार के आसपास इन दिनों अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है।शराबी और नशेड़ी किश्म के काराजक तत्वों का नगर क्षेत्र में आए दिन बोलबाला बढ़ते जा रहा है, पुलिस की गश्ती को चकमा देकर अराजक तत्व रात भर नगर में अराजकता कर रहे है। यहां रातभर वाहन दौड़ने तेज आवाज के साथ नशे में फर्राटा मारने वाले अराजक किस्म के नशेड़ी युवा मोटर साइकिलों में लगे सालेंडर लोगों की नींद उड़ा रहे हैं।वही प्रशासन और आबकारी विभाग कीअनदेखी और पुलिस गश्ती की कमी के चलते मल्लादानुपर क्षेत्र के लिए अवैध शराब की तस्करी भी रात में ही हो रही है। पुलिस की गश्त क्षेत्र में कम होने से अवैध नशे के कारोबारी गाँव गाँव मे शराब तश्करी कर रहे हैं। इस कारण अवैध धंधों से जुड़े लोगों की पौ बारह हो रही है।
पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह, प्रकाश जोाशी, बसंत बिष्ट आदि ने बताया कि इन दिनों कपकोट, भराड़ी बाजार, पुल बाजार के पास अवैध शराब कारोबारियों का आतंक बना हुआ है। मल्लादनपुर के रेवती घाटी, कनलगड़ घाटी, माजखेत, तल्ला दानपुर कन्यालीकोट क्षेत्र को इन तस्करों ने सेक्टर में बांटा गया है। वही तश्करो को किसी भी प्रकार से पकड़े जाने का कोई भय नही है, पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान की अवैध कारोबार करने वाले लोगों को पहले ही भनक लग जाती है, वही क्षेत्र में लगातार नशे का अवैध कारोबार बढ़ते जा रहा है, वही क्षेत्र में खुले बियर बार भी खुलकर बार मे अवैध रूप से शराब की बोतलों को बेच रहे है, पूर्व में शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग और प्रशासन द्वारा कोई भी छापेमारी अभियान नही चलाए जाने से इनके हौसले बुलंद है, लोगों ने इसके लिए विभाग की इन व्यापारियों के साथ मिलीभगत होने के आरोप लगाए है। लोगों ने कहा कि जब खुलेआम शराब बेची जा रही है तो विभाग द्वारा कभी भी कोई कार्रवाई क्यों नही की जाती है, जिम्मेदार विभाग की अनदेखी के लिए जिम्मेदार कौन है, कईजगहों पर लगातार शराब तस्करी की जा रही है। गाड़ियां मोटरसाइकिल बाजार में रात भर दौड़ते रहती हैं। भराड़ी बाजार में शराब की दुकान पर ओवररेटिंग की शिकायत लगातार आ रही है।उसके बाद भी आबकारी विभाग, पुलिस प्रशासन कोई रोक नही लगाई गई है, जबकि दुकान में ग्राहकों को खरीद की रसीद मांगने पर रसीद तक नही दी जा रही है।क्षेत्र के आंनद सिंह, राजेन्द्र सिंह,मनोज कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा जल्द व्यवस्था ठीक नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने कहा किक्षेत्र में समय समय पर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया जाता है। पुलिस फोर्स कम होने के कारण थोड़ी सी बाधा थी, अब लगातार भराड़ी बाजार में गश्त बड़ा दी जाएगी, शराब माफियाओं को और शराब पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।