थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 10.01.2024 को वादी मुकदमा द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्त सोनू द्वारा वादी की पुत्री उम्र 13 वर्ष के साथ छेडछाड करने देने के सम्बन्ध में दिये गये लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना फेस 2 नोएडा पर मु0अ0सं0-014/2024 धारा-354 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया ।
थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज व इलैक्ट्रानिक सर्विलास इत्यादि से विभिन्न कम्पनियो व अन्य संभावित स्थानो पर तलाश करते हुये मुकदमा उपरोक्त की घटना करने वाले अभियुक्त- सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र अवनीश सिंह नि0-गॉव देवकली थाना सुन्नगढ़ी जिला कासगंज हाल पता हैमराज त्यागी का मकान वर्षा धर्मकाटे के सामने वाली गली ग्राम भंगेल थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर को दिनांक -16.01.24 को चेतन्या बिल्डिंग कट के पास भंगेल से गिरफ्तार किया गया । साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 354 बी भादवि व 3(2)5क, 3(1) 5क, एस0सी0एस0टी0 एक्ट की वृद्धि की गयी।