सांसद एंव प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने नोएडा विधानसभा के कनावनी गांव में कई जगह प्रचार किया
नोएडा:-भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्ध नगर के दो बार लोकसभा क्षेत्र के सांसद व 2024 में तीसरी बार प्रत्याशी जन प्रिय नेता डा. महेश शर्मा के समर्थन में नोएडा विधानसभा के कनावनी गांव में कई जगह प्रचार कर सभी से अपील की आने वाले 26 अप्रैल को डा. महेश शर्मा चुनाव चिह्न कमल के निशान के सामने वाले बटन को दबाकर अपना बहुमूल्य वोट देकर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनायें।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इस क्षेत्र का विकास डबल इंजन की सरकार के द्वारा किया गया है कनावनी में भी विकास किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री के विजन 400 पार को सफल बनाने के लिए आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक नागरिक अपने वोट का प्रयोग करें। सांसद प्रतिनिधि संजय बाली द्वारा कनावनी गांव का का भम्रण किया गया जिसमें चन्दगीराम यादव, मुक्तानन्द प्रधान, प्रमोद प्रजापति, बबलू यादव, देवेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, रोहित ठाकुर, श्रृषिपाल, विपिन नागर, देसराज प्रधान, जिल्लेनागर, नरेन्द्र कसाना, डा. संजय सिंह, प्रदीप कुमार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।