सेल्समैन को रात्रि में शराब न देना पड़ा भारी,अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन के गोली मारी,मौत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना विसरख क्षेत्र में उस समय हड़कम्प मच गया जब अज्ञात बदमाशों ने वाइन शॉप के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस एंव आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए जहां सेल्समेन को अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है कि बदमाशों को रात्रि में शराब नहीं देने पर सेल्समैन की हत्या की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना विसरख क्षेत्र में आज देर रात्रि गांव न्यू हैबतपुर में वाइन शॉप के सेल्समैन हरिओम की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी ।बताया जा रहा है कि देर रात आरोपित ठेके पर शराब लेने के लिए पहुंचे थे। ठेका बंद था देर रात बदमाशो ने सेल्समेन पर जबरन शराब देने का दबाव बनाया।सेल्समैन ने रात्रि में शराब देने से मना किया तो अज्ञात बदमाशों ने पहले सेल्समैन के साथ मारपीट की और बाद में गोली मारकर मौके के फरार हो गए।
वहीं आनन-फानन में सेल्समैन को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने सेल्समैन को मृत घोषित कर दिया।इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी सेंट्रल सुनीति पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई।डीसीपी सेंट्रल का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है ।फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।