नहीं मिला कोई आसरा तो खाकी बनी सहारा
मुढ़ी चौकी कॉन्स्टेबल कुलकित का सराहनीय कार्य,चारों तरफ चर्चा का माहौल
आगरा यूनिष अल्वी:-आम तौर पर पुलिस का नाम आते ही जेहन में खाकी वर्दी की नकारात्मक छवि उभरती है। आम आदमी तो खाकी के नाम से ही खौफ से भर जाता है। लेकिन यूपी पुलिस के कुछ ऐसे भी जवान हैं जो दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी मानवता से नहीं हिचकिचा रहे। आगरा में थाना खंदौली के मुढ़ी चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल कुलकित इन्हीं में से एक हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना खंदौली के मुढ़ी चौकी प्रभारी अमन कुमार के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल कुलकित अपने साथी पीआरडी भगवान सिंह के साथ रात्रि में चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी देखा कि कुछ लोग मुढ़ी चौराहे पर परेशान बैठे हुए हैं पास जाकर देखा तो एक प्रैग्नेंट महिला जो पेट दर्द से कराह रही थी और सड़क पर लेटी हुई थी महिला के परिजनों को सुबिधा नहीं मिल रही थी जिससे कि उसे अस्पताल ले जाया जा सके ।कॉन्स्टेबल कुलकित ने तत्काल समस्या को गम्भीरता से लेते हुए एम्बुलेंस को सूचना दी तुरंत ही मौके पर एम्बुलेंस पहुंच गई ।कॉन्स्टेबल कुलकित व पीआरडी साथी भगवान सिंह ने परिजनों के साथ मिलकर प्रैग्नेंट महिला को एम्बुलेंस में बिठाया और अस्पताल भेजा ।अभी बताया जा रहा है कि प्रैग्नेंट महिला की हालत बिल्कुल ठीक है ।