लुफ्थांसा भारत में परिचालन का विस्‍तार करेगा, म्‍युनिक-बेंगलुरु और फ्रैंकफर्ट-हैदराबाद की नई उड़ानों की घोषणा - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

लुफ्थांसा भारत में परिचालन का विस्‍तार करेगा, म्‍युनिक-बेंगलुरु और फ्रैंकफर्ट-हैदराबाद की नई उड़ानों की घोषणा

 लुफ्थांसा भारत में परिचालन का विस्‍तार करेगा, म्‍युनिक-बेंगलुरु और फ्रैंकफर्ट-हैदराबाद की नई उड़ानों की घोषणा


-       यह नई उड़ानें इन शहरों से यात्रा करने वाले अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रियों की जरूरतें पूरी करेंगी और उन्‍हें इस कैरियर के विशिष्‍ट उड़ान के अनुभव से खुश करेंगी

हैदराबाद: भारत में अपनी मजबूत उपस्थिति के साथ, लुफ्थांसा ने आज दो नये रूट्स - म्‍युनिक से बेंगलुरु और फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद पेश करने की घोषणा की है । म्‍युनिक-बेंगलुरु रूट पर नई उड़ानें हफ्ते में तीन बार होंगी और पहली उड़ान 3 नवंबर, 2023 से शुरू होगी। फ्रैंकफर्ट-हैदराबाद की उड़ानें आने वाली सर्दियों से शुरू होंगी और य‍ह उड़ानें मिलकर इस ग्रुप के लिये एशिया पैसिफिक में पहले नये रूट्स का प्रतिनिधित्‍व करती हैं।

यह विस्‍तार नये कामकाजी पेशेवरों की बढ़ती आबादी को सेवा प्रदान कर भारतीय बाजार में अपनी पहुंच को मजबूती देने के लुफ्थांसा के लंबी अवधि के दृष्टिकोण पर जोर देता है। यह ब्राण्‍ड भारत में वृद्धि के अनछूए अवसरों का ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा उठाना चाहता है, खासकर कोविड के बाद, जिसके लिये उपभोक्‍ताओं को उनकी अंतर्राष्‍ट्रीय यात्राओं के दौरान, व्‍यवसाय या मौज-मस्‍ती, दोनों के लिये यात्रा के सबसे उम्‍दा अनुभव प्रदान किये जाएंगे।

भारत के लिए 50 से ज्‍यादा साप्‍ताहिक सेवाओं के साथ,  भारत में लुफ्थांसा ग्रुप की परंपरा लगभग एक शताब्‍दी पुरानी है और यह नये रूट्स उपमहाद्वीप में एक अग्रणी यूरोपीयन एयरलाइन ग्रुप के तौर पर इसकी स्थिति को और मजबूत करेंगे।

लुफ्थांसा ग्रुप के विषय में

लुफ्थांसा ग्रुप एक उड्डयन समूह है, जो दुनियाभर में परिचालन करता है। लुफ्थांसा ग्रुप ने वित्‍त-वर्ष 2022 में 1,09,509 कर्मचारियों के साथ 32,770 मिलियन यूरो का राजस्‍व अर्जित किया था। लुफ्थांसा ग्रुप के सेगमेंट में शामिल हैं नेटवर्क एयरलाइंस, यूरोविंग्‍स और एविएशन सर्विसेज। एविएशन सर्विसेज के सेगमेंट में लॉजिस्टिक्‍स, एमआरओ, कैटरिंग एवं अतिरिक्‍त व्‍यवसाय और ग्रुप फंक्‍शन्‍स आते हैं। ग्रुप फंक्‍शन्‍स में लुफ्थांसा एयरप्‍लस, लुफ्थांसा एविएशन ट्रेनिंग और आईटी कंपनियाँ भी शामिल हैं। सभी सेगमेंट्स अपने-अपने बाजारों में अग्रणी स्थिति में हैं।

Pages