सावन आया बादल छाया भक्तों का प्यार आया - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

सावन आया बादल छाया भक्तों का प्यार आया

 सावन आया बादल छाया भक्तों  का प्यार आया


यूपी न्यूज एक्सप्रेस/
रामानन्द तिवारी

लखनऊ: सावन का प्रथम सोमवार को भक्तों का अदभुत नजारा देखने को मिले छोटे छोटे बच्चे अपने संस्कृत के ज्ञान को ताजा करते हुए माता पिता के साथ संस्कार को पालन करते हुए भोलेनाथ को जल अर्पित करते हुए नजर आए और इतना ही नहीं भक्तों का अदभुत भोलेनाथ का प्यार आशीर्वाद पाने के लिए दुःखों को दूर करने के लिए सुखों का अनुभव प्राप्त करने के लिए अपने छतों पर घरों में ही शिवलिंग को स्थापित करते हुए एवं जल अर्पित करते हुए गीत भजन कीर्तन भी किया यह लखनऊ मटियारी आनन्द बिहार कालोनी में दिखा मंदिर पर भीड़भाड़ होते हुए बारिश होने के वजह से भक्तजन अपने घरों में झुमते नजर आए और इस गीत को सुने


कलयुग में फिर से आजा,

डमरू बजाने वाले,

दुःख दर्द सब मिटा जा,

डमरू बजाने वाले।।

विष पीके तुमने बाबा,

संसार को बचाया,

भैरव के रूप में भी,

महाकाल बनके आया,

दानव को फिर मिटा जा,

तांडव रचाने वाले,

कलयुग मे फिर से आजा,

डमरू बजाने वाले।।

दानव देव ऋषियों ने,

सबने है तुम्हे ध्याया,

संतो के लिए बाबा,

सातों धाम रचाया,

भक्तो को फिर जगा जा,

उज्जैन वाले बाबा,

कलयुग मे फिर से आजा,

डमरू बजाने वाले।।


कलयुग में फिर से आजा,

डमरू बजाने वाले,

दुःख दर्द सब मिटा जा,

डमरू बजाने वाले।

Pages