सनातन जागरण अभियान बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

सनातन जागरण अभियान बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया

सनातन जागरण अभियान बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया



यूपी न्यूज एक्सप्रेस/रामानन्द तिवारी
लखनऊ : सनातन जागरण अभियान अंतर्गत ग्रामसभा ठकुराइन पुरवा देवतहा सेक्टर में श्री राम जन्मभूमि पूजन पर्व का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें क्षेत्र के सम्मानित जनता ने सहभागिता दर्ज कराई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजेश ओझा सूरज देवराज जी के द्वारा राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया अतुल काशी प्रसाद मिश्रा जीने सरकार की योजनाओं पर क्षेत्र की जनता को जानकारी दी भगवान चरण ओझा के द्वारा गीत के माध्यम से संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन अभय ने किया कार्यक्रम का आयोजन विनोद यादव जी यशपाल यादव जी कौशल मिथिलेश संकटा प्रसाद तिवारी टिंकू तिवारी कपूर शुक्ला चंचल चतुर्वेदी जयेंद्र यादव मोहित तिवारी बृजेश रिंकू गुप्ता नान बच्चा दीक्षित राम मनोहर यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ों हिंदू जनमानस उपस्थित रहे।

Pages