साइड 4 इंडस्ट्रियल एरिया सौर ऊर्जा मार्ग पर वसुंधरा रेड लाइट से लेकर कौशांबी डिपो तक रहता है अंधेरा राहगीरों को लूट पाठ का खतरा बना रहता है - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 20 सितंबर 2023

साइड 4 इंडस्ट्रियल एरिया सौर ऊर्जा मार्ग पर वसुंधरा रेड लाइट से लेकर कौशांबी डिपो तक रहता है अंधेरा राहगीरों को लूट पाठ का खतरा बना रहता है

 साइड 4 इंडस्ट्रियल एरिया सौर ऊर्जा मार्ग पर वसुंधरा रेड लाइट से लेकर कौशांबी डिपो तक रहता है अंधेरा राहगीरों को लूट पाठ का खतरा बना रहता है


गाजियाबाद :
साइड 4 इंडस्ट्रियल एरिया में पिछले 6 महीने से सौर ऊर्जा मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था न होने से रहागीर चोटिल हो रहे हैं एवं अपने आप को अ सुरक्षित महसूस कर रहे हैं यहां से गुजरने वाले राहगीरों ने बताया सौर ऊर्जा मार्ग पर लाइट लगी है उन्हें नगर निगम की तरफ से जलाया नहीं जा रहा है यहां पर पहले कर्मचारी लाइटों को जलाया करते थे लेकिन 6 माह से सौर ऊर्जा मार्ग पर कर्मचारी लाइटों को जला ने नहीं आ रहे अंधेरा होने की वजह से उबढ खाबड़ रास्ते के कारण अधिकतर राहगीर चोटिल हो जाते हैं यहां के सामाजिक कार्यकर्ता अरुण तोमर ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नगर विकास मंत्री मेयर सुनीता दयाल डीएम गाजियाबाद व नगर निगम के ट्विटर अकाउंट पर की है लेकिन निगम अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया इससे पता लगता है जिला गाजियाबाद के उच्च अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि नगर निगम किस कदर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हुए लापरवाही कर रहे है

Pages