पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी उ0प्र0 नगर निकाय चुनाव- 2023 को सकुशल संम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च
यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस/रामा नन्द तिवारी
संत कबीर नगर : पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा आगामी उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव-2023 को शांन्ति एवं सकुशल संम्पन्न कराये जाने व चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत समयमाता मन्दिर से बरदहिया चौकी होते हुए गोला बाजार तक मय पुलिस बल के पैदल गश्त किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील की गई व जगह-जगह रुककर आम जनता से बातचीत की गई तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया गया साथ ही चुनाव त्यौहार में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी । मार्च के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है । पैदल गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय, प्रभारी यातायात परमहंस सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।