माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में संचालित हो रही है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
👉हाई स्कूल, आईटीआई एवं इंटरमीडिएट साइंस के छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर
👉प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत शॉर्ट टर्म कोर्स सोलर पीवी इंस्टालर का 31 मई से प्रारंभ होगा मैच
👉निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर में पहुंचकर करा सकते हैं अपना आवेदन
👉 योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा प्रवेश
गौतम बुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के युवक-युवतियों के कौशल विकास के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 संचालित की जा रही है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत शॉर्ट टर्म कोर्स सोलर पीवी इंस्टालर का 31 मई से नया बैच प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कोर्स में प्रवेश करने के लिए योग्यता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्कूल पास व 2 वर्ष का अनुभव/ हाई स्कूल एवं आईटीआई पास या इंटरमीडिएट साइंस के पास छात्र 31 मई से प्रारंभ होने वाले बैच में प्रवेश के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उक्त कोर्स में निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ संस्थान के कार्यालय में संपर्क करें और प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।