कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के तहत पात्र दिव्यांगजन निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन
गौतम बुद्ध नगर: जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जनपद में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत आवेदन/पंजीकरण के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल divyangjanup.upsdc.gov.in विकसित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन, जिन्हें कृत्रिम अंगो ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैशाखी एवं सेन्सर स्टिक सहायक उपकरणों की आवश्यकता है। ऐसे पात्र दिव्यांगजन अपने अभिलेखों- दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि/आयु प्रमाण पत्र आधार कार्ड/हाईस्कूल मार्कशीट, पहचान प्रमाण पत्र वोटर आई0डी0/हाईस्कूल मार्कशीट/यू0डी0आई0डी0 कार्ड, आय प्रमाण पत्र शहरी क्षेत्र 56460/- वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र-46080/- वार्षिक, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं उपकरण के लिए चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र आदि के साथ ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।