देशी शराब की दुकान से भारी मात्रा में नकली दारू बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 20 मार्च 2023

देशी शराब की दुकान से भारी मात्रा में नकली दारू बरामद

 देशी शराब की दुकान से भारी मात्रा में नकली दारू बरामद

पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी में सेल्समैन गिरफ्तार



रामा नन्द तिवारी/यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

गोरखपुर: खजनी बांसगांव मुकामी पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा माल्हनपार में देशी शराब के सरकारी दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब सहित अन्य सामग्री बरामद उचित धाराओं में केस दर्ज कर दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की  कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक विज्ञानकर सिंह, आबकारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह तथा अतिरिक्त आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने माल्हनपार बाजार में देशी मदिरा की सरकारी दुकान पर दबिश दी। दुकान पर नकली देशी दारू का खुलेआम विक्रय होते देख टीम दंग रह गयी।

 संयुक्त टीम ने दुकान से 225 पेटी बंटी बबली, 42 पौव्वे जलमिश्रित मदिरा, 9 पौव्वे नकली क्यूआर कोड मुक्त मदिरा, 26 नकली ढक्कन, 56 क्यूआर कोड, 38 हजार एक सौ 74 रूपये की नगदी, एक अदद मोबाइल मय सिम  बरामद कर लिया। साथ ही टीम ने दुकान के सेल्समैन कमलेश राव पुत्र राम राव निवासी ग्राम लोहेपार थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर को गिरफ्तार भी कर लिया।

पुलिस ने इस सम्बंध में धारा 60/61, 260, 419, 420, 467, 468, 471 तथा कापी राइट की धारा 63/65 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने में जुटी है। बांसगांव आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रताप सिंह ने बताया कि दुकान के लाइसेंस को निरस्त करने के सम्बंध में विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है। संयुक्त टीम में आबकारी आरक्षी मधुसूदन सिंह तथा अशोक कुमार के अलावां पुलिस के जवान मोहित कुमार सिंह तथा चंदन कुमार शामिल रहे।

Pages