हमें ध्यान पूर्वक यातायात नियमों का सदैव पालन करना चाहिए : ब्रह्मचारी जैसावत - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 30 जुलाई 2023

हमें ध्यान पूर्वक यातायात नियमों का सदैव पालन करना चाहिए : ब्रह्मचारी जैसावत

हमें ध्यान पूर्वक यातायात नियमों का सदैव पालन करना चाहिए : ब्रह्मचारी जैसावत 



आगरा। जीवन बहुमूल्य है, यह सबसे बड़ी पूंजी है। इसे बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। हम सभी को अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाना चाहिए। योगी सरकार ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए काफी कदम उठाए हैं। इनका असर दिख भी रहा है।

इस सन्दर्भ में समाजसेवी ब्रह्मचारी जैसावत ने बताया कि सड़क सुरक्षा यानी आपके बहुमूल्य जीवन की रक्षा हैं। हमें हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने के लिए कहने का मौका नहीं देना चाहिए। हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए कोई दूसरा हमें कहे, इसका मौका नहीं देना चाहिए। जब हम सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगेंगे, तो दुर्घटनाओं में खुद-ब-खुद कमी आ जाएगी। किसी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उस मां-परिवार की क्या स्थिति होती है, यह कल्पना से बाहर की बात है। इसलिए लोग जोश में कोई ऐसी गलती ना कर बैठे, जिसका दर्द परिवार वालों को जीवन भर सताए। इसलिए सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन बेहद जरूरी हैं। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए। सड़क पर सदैव उचित दूरी बना कर चलना चाहिए। जेब्रा क्रोसिंग पर वाहनों की गति धीमी करके पैदल यात्रियों को चलने का अवसर देना चाहिए।

श्री जैसावत ने आगे बताया कि हम सभी को अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाना चाहिए। योगी सरकार ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए काफी कदम उठाए हैं। इनका असर भी दिख रहा है। सभी को सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का सदैव पालन करना चाहिए। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने व वाहन तेज गति से ना चलाने के लिए जागरूक करना चाहिए। क्युकी यातायात संबंधी नियम कानूनों का पालन नहीं करने पर जहाँ एक ओर वाहन सवार और सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों का जीवन खतरे में बना रहता हैं। वहीं, दूसरी ओर नियम तोड़ने पर एक्सीडेंट एवं कानूनी कार्यवाही का सामना भी करना पड़ सकता हैं। इसलिए हमें ध्यान पूर्वक यातायात नियमों का सदैव पालन करना चाहिए।

Pages