डेरिंग खेड़ा चौहान पुर गांव की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी से मिले नरेंद्र भाटी
नोएडा : गांव डेरिन खेड़ा चौगानपुर ईकोटेक थर्ड का मुख्य रास्ता जोकि पिछले लंबे समय से बदहाल है किसान नेता नरेंद्र भाटी ने बताया गांव के मुख्य मार्ग पर जल भराव की समस्या से पैदल चलने का रास्ता भी नहीं है गांव के बारात घर के पास में जो प्राधिकरण द्वारा परसेंट के प्लॉट लगे हुए हैं पूरे गांव का पानी उसमें एकत्रित रहता है तालाब जैसी स्थिति बनी हुई है जिसके कारण वह पानी सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट वह बरात घर में जमा रहता है जिससे मच्छर कीड़े मकोड़ों पनप रहे हैं गांव में बीमारी भयंकर रूप ले रही है ग्रीन बेल्ट की स्थिति भी बद से बदतर है गांव के पास की चारदीवारी टूटी हुई है