जिला स्तरीय वुशु प्रोतियोगिता का हुआ आयोजन सात खिलाड़ी राज्य स्पर्धा के लिए चयनित - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 16 जुलाई 2023

जिला स्तरीय वुशु प्रोतियोगिता का हुआ आयोजन सात खिलाड़ी राज्य स्पर्धा के लिए चयनित

जिला स्तरीय वुशु प्रोतियोगिता का हुआ आयोजन सात खिलाड़ी राज्य स्पर्धा के लिए चयनित


राज्य प्रतियोगिता में मेडल जीतकर खिलाड़ी करें दतिया का नाम रोशन- विक्रम बुंदेला

अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत करो  निश्चित ही सफलता मिलेगी- संजय रावत



दतिया
- जिला वुशु एसोसिएशन द्वारा 15 जुलाई 2023 को जूनियर जिला स्तरीय बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन साहू भवन गंज मार्ग स्तिथ एसोसिएशन के प्रैक्टिस हॉल में   खिलाडियों का चयन किया गया जो ग्वालियर में आयोजित  राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता मैं भागीदारी करेंगे  राज्य स्पर्धा आयोजन 16,17 जुलाई को ग्वालियर मे होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह बुंदेला  जी उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक संजय रावत ने की उपस्थित अतिथियों ने विजेता  प्रतिभागियों तान्या गांचले अनुष्का आदिवासी ,दिव्यम श्रीवास्तव मयंक योगी अन्य जैन  को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह  बुंदेला ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन करो और कड़ी मेहनत के साथ अपनी पहचान बनाओ और अपने को चरण अभिभावक का मार्गदर्शन भी लेते रहे अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री रावत ने खिलाड़ियों से कहा कि आप अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत करो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी  वुशु मार्शल आर्ट में कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है जो आपको करनी होगी आप राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर तभी अपनी पहचान बना पाओगे कार्यक्रम का सफल संचालन एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार ने किया अंत में आभार व्यक्त  राष्ट्रीय खिलाड़ी सायना  खान ने व्यक्त किया इस अवसर पर अविनाश राजपूत बड़ी संख्या में खिलाड़ी अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे

Pages