निरीक्षक ने निरीक्षण के दौरान पकड़ा शराब तस्कर - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

निरीक्षक ने निरीक्षण के दौरान पकड़ा शराब तस्कर

 निरीक्षक ने निरीक्षण के दौरान पकड़ा शराब तस्कर 



नोएडा:-आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर एवम पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व व ज़िला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के निर्देशन  में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत सोमवार को आबकारी  निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्र शेखर सिंह के द्वारा क्षेत्र में  निरीक्षण के दौरान मुखबिर की सूचना पर  थाना बीटा स्थित बराउंडा ग्राम से अभियुक्त बेगराज पुत्र शिवलाल को अवैध रूप से बेचने के लिये ले जाए जा  रहे ट्विन टावर देसी शराब पौव्वा उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य 60 पौव्वों एवं तस्करी में प्रयुक्त किए जा रहे वाहन मोटरसाइकिल न.DL 3S AT 1226 के साथ गिरफ़्तार किया। शराब तस्कर के विरुद्ध सुसंगत धराओ में थाना बीटा 2 में अभियोग दर्ज करा कर तस्कर को जेल भेजा गया है।

Pages