हरितालिका तीज व्रत रखकर सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य
रामानन्द तिवारी/यूपी न्यूज एक्सप्रेस
संत कबीर नगर :सोमवार को हरितालिका तीज व्रत पूरे देश भर में परंपरागत ढंग से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। वहीं उत्तर प्रदेश के, गोरखपुर, बस्ती, लखनऊ एवं संत कबीरनगर जिले व खलीलाबाद की सुहागिन महिलाओं ने पूरे दिन निर्जला व्रत रखा और शाम को समूह में विधि-विधान से मंदिरों में पूजन अर्चन किया। इस मौके पर संतकबीर नगर के खलीलाबाद अंतर्गत समय माता मंदिर में भी काफी भीड़ देखी गई l
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार मीडिया प्रभारी समाजसेवी रामा नन्द तिवारी ने सभी माता बहनों को हरितालिका तीज व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं दी l तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की हरितालिका तीज व्रत के पावन-पवित्र मौके पर सभी माता बहनों की मनोकामनाएं पूर्ण हो l
बताते चलें व्रतियों ने सुबह में स्नान ध्यान कर व्रत का संकल्प लिया और इसके बाद भगवान शिव का चिंतन मनन किया। दोपहर बाद पूरे साज श्रृंगार के साथ सुहागिनों ने भगवान गणेश, कार्तिकेय, शिव-पार्वती सहित शिव परिवार की परंपरागत ढंग से विधिवत पूजा अर्चना शुरू किया। पूजन में माता पार्वती के लिए शृंगार से संबंधित वस्तुओं को समर्पित किया। धूप, नैवेद्य, फल-पुष्प, तांबूल, लवंग, इलायची, सुपारी आदि नाम मंत्र से चढ़ाया। इसके बाद पति के दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना एवं प्रार्थना कीं। कुछ व्रतियों ने अन्न आदि का दान भी किया, जो अगले दिन सुपात्र को देने के लिए रख लिया। कुछ ने पूजन के बाद जल ग्रहण भी कर लिया तो कुछ पूरी रात निर्जला और निराहार रहीं।