नोएडा रेस्टोरेंट में कूटरचित लाइसेंस पर पिलाई जा रही थी शराब,04 गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 7 अप्रैल 2024

नोएडा रेस्टोरेंट में कूटरचित लाइसेंस पर पिलाई जा रही थी शराब,04 गिरफ्तार

नोएडा रेस्टोरेंट में कूटरचित लाइसेंस पर पिलाई जा रही थी शराब,04 गिरफ्तार

नोएडा:-उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में,जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे  प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी विभाग की  टीम द्वारा सेक्टर 132 रोहिल्लापुर में एक रेस्टोरेंट बुराश में बिना लाइसेंस के शराब पिलाए जाने की सूचना पर दविश देकर 4 अभियुक्तों क्रमशः धर्मवीर कुमार आलोक झा,थांगलेनहाऊ चोंगलोई व सोनू को मौके से गिरफ्तार किया गया। लाइसेंस मांगे जाने पर धर्मवीर कुमार द्वारा कुटरचित तरीके से पुराने लाइसेंस में दिनांक और रजिस्ट्रेशन नंबर बदल कर प्रस्तुत किया गया, जॉच करने पर उस रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा जारी लाइसेंस नही पाया गया।उस लाइसेंस पर लाइसेंस धारी का नाम प्रणव जैन (रेस्टोरेंट संचालक) अंकित पाया गया,जो कि मौके पर उपस्थित नही पाया गया। तलाशी लेने पर उक्त रेस्टोरेंट से 26 बोतल कोरोना एक्स्ट्रा प्रीमियम बीयर धारिता बीयर 330 ml फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ओनली, 25 बोतल बीरा व्हाइट बीयर धारिता 330 ml फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ओनली, जैकब क्रिक व्हाइट वाइन फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश धारिता 750 एमएल की एक सीलबंद और आधी भरी हुई बोतल और सुला ब्रांड की रेड वाइन फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश धारिता 750 एमएल की एक सीलबंद और आधी भरी हुई बोतल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों व लाइसेंस पर अंकित प्रणव जैन(रेस्टोरेंट संचालक),के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता व आबाकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना सेक्टर 126 में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया।

Pages