थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद
नोएडा। थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा दिनांक 23.01.24 को एक अभियुक्तकुलदीप कुमार पुत्र विरेन्द्र सिंह नि0- ग्राम निजामपुर गढुमा शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद उम्र-34 वर्ष को वाजिदपुर पुस्ता ग्राम नंगली के पास से 01 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है।