*मयूर कुंज के इलाहाबाद बैंक अपार्टमेंट में भी रही , मूर्ति प्रतिष्ठापन उत्सव की धूम
नई दिल्ली : इलाहाबाद बैंक अपार्टमेंट ,मयूर विहार दिल्ली में श्री रामचन्द्र जी की अयोध्या में मूर्ति प्रतिष्ठापना के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसे पिछले तीन दिन से उत्सव के रूप में मनाया गया। पहले दिन कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे मयूर कुँज के सभी परिवार जनों ने मिलकर भाग लिया और इस अवसर पर प्रत्येक परवारों को अयोध्या धाम से आये हुए पुण्य पूजित अक्षत वितरित किये गए.दूसरे दिन भी भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया और २२ के प्रातः काल से ही सुंदरकांड का पाठ किया गया । और उसके बाद भंडारा किया गया जिसमे सभी ने मिले योगदान दिया।इस कार्यक्रम के सयोंजक देवेन एस खत्री ने बताया की यह हम सभी के जीवन में पुण्य के फल हैं की हम आज इतिहासिक घटना को अपने सामने घटते देख रहे हैं
जो की कल पीढ़ियों को पढ़ाया जायेगा. मयूर कुञ्ज के सभी गण्यमान्य व्यक्तियों खास कर मातृ शक्ति के योगदान पर श्री वेद प्रकाश जी ने आभार प्रकट किया. इस अवसर पर नागार्जुन अपार्टमेंट से श्रीमती अधिवक्ता नमिता चौधरी, एम्स अपार्टमेंट से सर्वश्री संदीप, अनूप, नवीन, श्रीमती निधि, श्रीमती विजयलता, अल्ल्हाबाद अपार्टमेंट श्रीमती बिना, श्रीमती बबली, सर्वश्री रमन अग्रवाल, मयंक, सिद्धार्थ वाहल,विकास शर्मा, नरेश शर्मा ,के.के.शर्मा, एन.एन.शर्मा ,वाय.डी.शर्मा , संजय सिंह तथा इंडियन एक्सप्रेस अपार्टमेंट श्रीमती रजनी, श्रीमती रुचिका, श्री आशीष सहित सभी गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया. इसके संयोजन मे योगदान प्रशंसनीय रहा।