आगरा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 10 जनवरी 2023

आगरा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई

 आगरा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई


आगरा : जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने चल रहे निर्माण व सौन्दर्यीकरण कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर सम्बन्धित अधिकारियों ने अवगत कराया कि टोरंट पावर द्वारा विद्युत खम्भों पर पेंटिंग अनियोजित तारों व विद्युत केबलों को समायोजित किया गया है। भ्रमण मार्ग पर आने वाली दुकानों की पेंटिंग व पुताई का कार्य एवं रेलवे क्षेत्र व छावनी परिसर तथा मैट्रो रेल में आने वाले मार्गों पर भी सौन्दर्यीकरण कार्य सुचारू रूप से जारी है और ससमय सम्पूर्ण कार्यों को पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि भ्रमण मार्ग पर रंगाई-पुताई एवं हॉर्टीकल्चर ब्यूटीफिकेशन, पेंटिंग, साज-सज्जा एक समान रूप में दिखना चाहिए। यमुना नदी की गन्दगी की साफ-सफाई सिंचाई विभाग द्वारा शीघ्र कराया जाये और उसमें पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे तथा भ्रमण मार्ग पर फूल सैय्यद चौराहे के पास अनाधिकृत वाहन पार्किंग व ठेले रेहड़ी को अवैध अतिक्रमण अभियान चलाकर तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिए। एयर पोर्ट के आस-पास आने वाली नेटवर्क समस्या को दूर करने हेतु टेलीकॉम कम्पनियों को निर्देशित किया, चल रहे निर्माण, मरम्मत तथा सौन्दर्यीकरण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) हिमांशु गौतम एवं समस्त अपर सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

Pages