उत्तराखंड राजनीतिक विकल्प का आगाज - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 10 जनवरी 2023

उत्तराखंड राजनीतिक विकल्प का आगाज

 उत्तराखंड राजनीतिक विकल्प का आगाज



उत्तराखंड पहाड़ो की वर्तमान स्थिति और पहाड़ो के भविष्य को लेकर 1UK टीम लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही 2018 से उत्तराखंड सरकार से लगातार पहाड़ हित की माँगो को उठा रही है। जिसमें एक परिवार एक रोजगार, मूल निवास 1950 एवं सशक्त भू-कानून प्रमुख माँगो में रही किन्तु सरकार की उदासीनता एवं केवल वोट बैंक आज की राजनीति एवं इसके दूरगामी परिणाम से चिंतित होकर संगठन ने राजनीतिक मंथन के तहत 8 जनवरी 2023 को गढ़वाल भवन, दिल्ली में आम मीटिंग रखी जिसमें कई लोगों का सहयोग मिला और एक नए राजनीतिक विकल्प हेतु सर्वसम्मति से प्रत्येक व्यक्ति (जिसमें मुख्यरूप से उत्तराखंड आंदोलनकारी, सीनियर सिटीजन, महिला शक्ति के साथ युवाओं) ने तन, मन एवं धन से इस दिशा में काम करने की सहमति दर्ज की और संगठन की विचारधारा, एक दूसरे का सम्मान और पहाड़वाद (क्षेत्रीय विकासवाद) को लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। संगठन बहुत जल्द एक बैनर के तले समूचे उत्तराखंड में संगठन का विस्तार करने की रणनीति पर कार्य करेगा। आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड बनाकर हमको दिया और अब सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम अपने पहाड़ो को बचा पाएं। आज की समस्याओं से रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से सभी भलीभांति परिचित हैं किंतु इन समस्याओं पर काम करने की किसी भी सरकार की नीयत नहीं इसलिए अपने पहाड़ो को बचाने के लिए हर उस व्यक्ति को साथ आना होगा जो चिंतित है और इसके भविष्य के दूरगामी परिणाम को भलीभांति जानता है और इसको ठीक करने के लिए अपना सहयोग आज से देना चाहता है।

Pages