श्रद्धालु घाट को स्वच्छ,सुंदर एवं वायुमंडल को स्वस्थ रखें-सरदार पतविंदर सिंह
श्रद्धालु शौच के लिए शौचालय का ही प्रयोग करें,खुले में शौच ना करें
भिक्षा में वचन,संकल्प दें कि हम घाट को स्वच्छ,सुंदर रखेंगेl
प्रयागराज/पौष पूर्णिमा की पूर्व संध्या में संगम प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के मध्य विचरण कर हाथों में प्लेकार्ड लेकर उसमें लिखे विभिन्न सूक्ति वाक्य के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ जन चेतना जागृति पद-भ्रमण यात्रा करते श्रद्धालुओं से कहा कि माघ मेले क्षेत्र में सभी का स्वागत,वंदन,अभिनंदन सभी श्रद्धालु स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए घाट को स्वच्छ,सुंदर रखना हम सब का कर्तव्य होना चाहिएl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने श्रद्धालुओं से भिक्षा मांगते हुए कहा कि हमें भिक्षा में वचन, संकल्प दें कि हम घाट को स्वच्छ, सुंदर रखेंगे यही हमारी भिक्षा है
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि माघ मेला क्षेत्र में आए हुए प्रत्येक श्रद्धालु को शौच के लिए शौचालय का ही प्रयोग करना चाहिए खुले में शौच ना करें वातावरण,वायुमंडल को शुद्ध,स्वच्छ रहेl माघ मेला क्षेत्र में जन जागरूकता चेतना जागृति पद यात्रा भ्रमण में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र पटेल,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,सौरभ भट्टाचार्य, आदि सामाजिक स्वयंसेवक रहेl