श्रीरामचरितमानस शीघ्र ही घर-घर वितरित-सरदार पतविंदर सिंह - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

श्रीरामचरितमानस शीघ्र ही घर-घर वितरित-सरदार पतविंदर सिंह

 श्रीरामचरितमानस शीघ्र ही घर-घर वितरित-सरदार पतविंदर सिंह

श्रीरामचरितमानस अवधी में लिखा गया महाकाव्य

व्यापकता से देखें,तो तुलसीदास का योगदान लोगों को जोड़ने में हैl



नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह अरैल संगम तट पर श्रद्धालुओं के मध्य विचरण करते हुए कहा कि श्री रामचरितमानस अवधी में लिखा गया महाकाव्यl

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि यह संयोग की बात है कि हमारे कई मित्र अवध क्षेत्र से भी हैं घर-घर में अवधि का प्रयोग बहुधा होता है बड़े-बुजुर्ग जब कभी घर से बाहर जाते हैं तो सहेजना नहीं भूलते है "बाल-बच्चन का तांडव रहिहो"l यानी सीधा सा उसका भावार्थ है कि बच्चों का विशेष ध्यान रखनाlकोस-कोस पर पानी बदले,पाच कोस पर बानीlइसलिए अवध क्षेत्र से ताड़ना  (देखभाल)जौनपुर,काशी आते-आते ताड़लेना(समझ जाना) हो गया,तो आश्चर्य नहीं। श्री रामचरितमानस अवधी में लिखा गया महाकाव्य है, कुछ उच्छेदवादी मानसिकता के लोगों ने समाज और राष्ट्र में अशांति तथा अस्थिरता पैदा करने के लिए ग्रंथ को अपना हथियार बनायाl

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि बहुत शीघ्र ही घर-घर श्रीरामचरितमानस महाकाव्य ग्रंथ को वितरित किया जाएगा परिवार,

समाज को अपने ग्रंथों,पौराणिक चरित्रों को सीखना चाहिए व्यापकता से देखें,तो तुलसीदास का योगदान लोगों को जोड़ने में है तोड़ने में कतई नहींl इस अवसर पर सतीश केसरवानी,राजेश थापा,लल्लू केसरवानी,पंडित दामोदर,अजीत, प्रदीप,संदीप,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर आदि स्वयंसेवक रहेl

Pages