यातायात इंटरसेप्टर का हाईवे पर फिर हुआ आतंक - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

यातायात इंटरसेप्टर का हाईवे पर फिर हुआ आतंक

 यातायात इंटरसेप्टर का हाईवे पर फिर हुआ आतंक

   👉 सुबह 8:00 बजे ही आ जाती है हाईवे पर इंटरसेप्टर

👉 जानवरों की गाड़ियों पर रहती है विशेष नजर

👉 पूर्व में रही है विवादों में यातायात इंटरसेप्टर

👉 पूर्व में जा चुके हैं यातायात के कई पुलिसकर्मी जेल

👉 पूर्व रहे प्रभाकर चौधरी के जाते ही पुलिस की अवैध वसूली का काम जोरों पर...

👉 पुलिस कमिश्नर साहब ने अभी नहीं की यातायात पुलिस की कारगुजारी पर कार्रवाई

👉 माल रोड पर होती है यातायात पुलिस की जमकर अवैध वसूली

👉  112 पर सवार यातायात पुलिसकर्मी करते हैं चौराहे पर मेहनत

👉 पुलिस बोली थाना प्रभारी को जल्दी बताएंगे यातायात पुलिस की कारगुजारी

👉 पुलिस के उच्च अधिकारी चाहे तो सीसी टीवी कैमरों में देख सकते हैं अपने अधीनस्थों की कारगुजारी



आगरा/संवाददाता ।
पूर्व रहे प्रभाकर चौधरी के जाते ही हाईवे पर सुबह ही यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर आकर जमकर अवैध वसूली मैं लग जाती है।

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिकंदरा से सब्जी मंडी के बीच में यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर को अवैध वसूली करते हुए दिखा जा सकता है इस संबंध में थाना सिकंदरा के एक पुलिसकर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया सुबह 8:00 बजे से ही इंटरसेप्टर वाहनों से अवैध वसूली करने में लग जाती है खासतौर से जानवरों के वाहनों पर विशेष नजर रहती है उनसे अच्छी वसूली कर लेती हैं इस संबंध में जल्दी ही हम थाना प्रभारी को भी अवगत कराएंगे बताते चलें पूर्व में भी इंटरसेप्टर अखबारों की सुर्खियां बन चुकी है     

     सूत्रों द्वारा बताया जाता है पूर्व में रहे प्रभाकर चौधरी के जाते ही यातायात के कुछ पुलिसकर्मी खुलकर अवैध वसूली करने में लग गए हैं। जहां माल रोड पर यातायात पुलिसकर्मी वसूली नहीं करते थे  अब उस रोड पर भी जमकर अवैध वसूली की जा रही है ।

     वहीं कुछ मुख्य आरक्षी भी टीएसआईओ के नक्शे कदम पर अवैध वसूली करने में लग गए हैं वहीं दूसरी ओर बिजली के चौराहे पर भी टेंपो चालकों का आतंक बना रहता है मगर दिखावे के नाम पर मात्र कुछ चालन करके टेंपो चालकों को अभय दान देते हुए उन्हें नमस्ते ले ली जाती है। हालांकि पुलिस के  उच्च अधिकारी चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में अपने अधीनस्थों की कारगुजारी को देखने के बाद कार्रवाई को अमल में भी ला सकते हैं। 

    बताते चलें कुछ वर्ष पूर्व कुछ पुलिस कप्तानों ने यातायात पुलिस के टीएसआई से लेकर सिपाही व होमगार्ड तक को जेल भेजा इतना ही नहीं कई पुलिसकर्मियों को निलंबित, लाइन हाजिर, ओ आर, मिसकंडक्ट आदि कार्रवाई को अमल में लाए मगर कप्तानों के बदलते ही  पुलिस की कारगुजारी एक सूत्री कार्यक्रम अवैध वसूली फिर चालू हो जाता है। जहां इंटरसेप्टर का काम जाम को खुलवाना होता है मगर उस व्यवस्था को छोड़कर एक सूत्री कार्यक्रम में इंटरसेप्टर को दौड़ते हुए दिखा जा सकता है। जबकि यातायात पुलिस को मिली 112 नंबर गाड़ी पर सवार पुलिसकर्मियों को जाम की सूचना मिलने पर वहां पहुंचकर  खुलवाते हुए दिखा जा सकता है। देखने वाली बात यह होगी पुलिस कमिश्नर साहब आखिरी  इस और कब मामला संज्ञान लेते हुए  यातायात पुलिस पर कार्रवाई को अमल में लाते हैं यह तो आने वाला समय बताएगा ।

Pages