भरतपुर में पहली बार लगा दुबई सिटी मेला,लोगों के लिए बना आकर्षक का केंद्र - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 7 अप्रैल 2024

भरतपुर में पहली बार लगा दुबई सिटी मेला,लोगों के लिए बना आकर्षक का केंद्र

भरतपुर में पहली बार लगा दुबई सिटी मेला,लोगों के लिए बना आकर्षक का केंद्र

राजस्थान:-प्रदेश के भरतपुर शहर में नुमाइश ग्राउंड है और इस नुमाइश ग्राउंड में पहली बार दुबई सिटी मेले का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से किया जा रहा है ।भरतपुर में पहली बार लगा दुबई सिटी मेला लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बन चुका है काफी संख्या में लोग इस मेले की सुंदरता को देखने लिए आ रहे हैं ।
शनिवार को दुबई सिटी मेले का उद्घाटन जिला कलेक्टर अमित यादव एंव एसपी मृदुल कच्छवा ने फीता काटकर एंव गणेश जी की पूजा अर्चना कर किया ।

डायरेक्टर सुमित गुप्ता एंव व्यवस्थापक संतोष यादव ने बताया कि भरतपुर में पहली बार दुबई सिटी मेले का आयोजन किया जा रहा है ।जो स्थानीय लोगों को आकर्षित कर रहा है।अब दुबई की ऊंची इमारतें भरतपुर में देखने को मिल रही है ।जिसमें बुर्ज खलीफा ,लंदन ब्रिज ,एफिल टॉवर और अन्य इमारतें लोगों को भा रही हैं ।

दुबई सिटी मेला महोत्सव में बढ़ती महंगाई एंव आज की जरूरतों के हिसाब से शॉपिंग से लेकर घरेलू सामान सस्ता एंव टिकाऊ मिलेगा इसके साथ साथ झूलों की मस्ती भी इस मेला महोत्सव में कर सकते और राजस्थान की ऊंट सवारी का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ साथ मेला महोत्सव में सुपर सॉफ्टी, लुधियाना की कॉटन साइट, सहारनपुर का फर्नीचर, खुर्जा की क्रॉकरी, कलकत्ता का लैदर पर्स, फिरोजाबाद की चूड़ियाँ, जयपुर के कंगन, कानपुर और बनारस की साड़ियां, बॉम्बे की ज्वैलरी, गुजरात का किचिन सैट, लुधियाना की लेडीज कुर्ती, खाने पीने का भरपूर सामान सहित आसमानी झूला, नाव झूला ब्रेक डांस सहित बच्चों के झूले एंव भूत बंगला तक का आनंद मिलेगा ।

Pages