थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा, एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूट/चोरी की घटना कारित करने वाला 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट/चोरी के 02 मोबाइल फोन बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 13 मार्च 2023

थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा, एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूट/चोरी की घटना कारित करने वाला 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट/चोरी के 02 मोबाइल फोन बरामद

 थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा, एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूट/चोरी की घटना कारित करने वाला 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट/चोरी के 02 मोबाइल फोन बरामद


थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा, एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूट/चोरी की घटना कारित करने वाला 01 वांछित अभियुक्त राज नारायण उर्फ राजू पुत्र स्व श्री रामा शंकर निवासी ग्राम रसढा, थाना रसढा, जिला बलिया, उ0प्र0 वर्तमान पता पीपल चौक, नियर खेडा देवता मंदिर, दल्लुपुरा, दिल्ली को थाना क्षेत्र के वसुन्धरा बोर्डर के पास नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लूट/चोरी के 02 मोबाइल फोन (सैमसंग व ओप्पो कम्पनी) बरामद हुए है। अभियुक्त राज नारायण उर्फ राजू थाना फेस-1 पर पूर्व से पंजीकृत मु0अ0सं0 493/22 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर-20 नोएडा व मु0अ0सं0 102/23 धारा 392 भादवि थाना फेस-1 नोएडा में वांछित है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 414 भादवि की वृद्धि की गयी। 

अपराध करने का तरीकाः

अभियुक्त उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल लूट/चोरी की घटनायें कारित करता है। 

Pages