शिवम एन्कलेव के द्वारा डाली जा रही है अवैध सीवर लाइन
शिवम एन्कलेव के छुटभैया नेताओं के द्वारा चंदा करके कराया जा रहा है अवैध कार्य
प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है सीवर लाइन का कार्य
नदियों को साफ करने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं ,लेकिन ग्रेटर नोएडा में अभियान को पलीता लगाया जा रहा है
प्रमोद यादव/यूपी न्यूज एक्सप्रेस
नोएडा:हमारी पृथ्वी पर सबसे ज्यादा जल का ही भू-भाग है लेकिन आज के समय में हमारे पास स्वच्छ जल के बहुत ही कम स्रोत बचे हैं ,इसलिए आज समस्त विश्व जल संरक्षण की बात कर रहा है ,अपने यहां की स्थिति की बात करें तो भारत में आज भी लोग दूर दराज के स्थानों से पेयजल आपूर्ति के लिए मशक्कत करते हैं लेकिन लाख दावों के बाद भी हमारी कई जीवनदायिनी नदियाँ दम तोड़ रही हैं ,इसमें उन लोगों की कमी है जो इनके संरक्षण के कार्य में लगाए गए हैं इन जीवनदायिनी नदियों के कार्य में लगे लोगों की अवैध कार्य करने वाले लोगों से मिलीभगत के कारण आज नदियों का पानी दूषित हो रहा है इसी प्रकार नोएडा की एक हिंडन नदी है जो कभी नोएडा और आसपास के शहरों के लिए वरदान हुआ करती थी ,लेकिन आज प्राधिकरण, सिंचाई विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों एंव इनकी उदासीनता के कारण हिंडन नदी दूषित हो रही है आमतौर पर हिंडन नदी दो बड़ी समस्याओं से इस समय जूझ रही है एक है हिंडन नदी के किनारे भूमाफियाओं के द्वारा अवैध निर्माण दूसरा शहर व औधोगिक गंदे नालों से नदी में जाने वाला प्रदूषित पानी लेकिन अब एक नई समस्या और चंद समय में सामने आने वाली है ।
नोएडा के हैबतपुर में स्थित शिवम एन्कलेव कॉलोनी इसमें अवैध सीवर लाइन डाली जा रही है और सीवर लाइन को पाइप के माध्यम से हिंडन नदी तक ले जाया जा रहा है इस सीवर लाइन का कार्य कॉलोनी के छुटभैये नेताओं के द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों से सेटिंग करके किया जा रहा है ।
शिवम एन्कलेव के छुटभैया नेताओं के द्वारा चंदा करके कराया जा रहा है अवैध कार्य
नियमों को ताक पर रखकर हिंडन नदी में अवैध सीवर लाइन डाली जा रही है इस सीवर लाइन के माध्यम से घरों से निकलने वाले मलमूत्र हिंडन नदी में जाएंगे जो पानी को और ज्यादा गन्दा करेंगे जिससे आसपास के क्षेत्र में बीमारी की आशंका की बढ़ जाएगी शिवम कॉलोनी के छुटभैया नेता शैलेश शर्मा ,सुधीर झा ,शिवजी सिकन्दर,पप्पू तिवारी के द्वारा प्रत्येक घर से अवैध उगाही करके इस लाइन के कार्य को करवा रहे हैं बराबर की एक गली में तो अवैध सीवर लाइन का कार्य पूरा हो चुका है इनको न तो सरकार का डर है नाही प्राधिकरण के अधिकारियों का ,सरकार के साफ स्वच्छ अभियान को इन छुटभैया नेताओं के द्वारा प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से पलीता लगाया जा रहा है ।
प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है सीवर लाइन का कार्य
शिवम एन्कलेव कॉलोनी के छुटभैया नेताओं के द्वारा अवैध सीवर लाइन हिंडन नदी तक ले जाई जा रही है इसमें सीमेंट के लगभग 15 इंची पाइप को मशीन से खुदाई करके डाले जा रहे हैं जो शिवम एन्कलेव हैवतपुर से सीधे हिंडन नदी तक जाएंगे यह सब कार्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है ।
इस सीवर लाइन के माध्यम से समस्त कॉलोनी का मलमूत्र हिंडन नदी में जाएगा इससे नदी का पानी और ज्यादा प्रदूषित होगा,दूषित पानी के कारण आगे के लोगों को कई घातक बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाएगा।
प्राधिकरण के अधिकारी पूरी तरह सोए हुए हैं उन्हें यह अवैध कार्य दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि टेबल के नीचे होने वाली दुआ सलाम ने इन भ्रष्ट प्राधिकरण के अधिकारियों की आंखों पर पट्टी बांध दी है ।
हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त करने के प्लान को भी कर दिया फेल
दिसम्बर 2022 में हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा एक प्लान तैयार किया गया था जिसमें हिंडन नदी में कचरा फेंकने पर 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाने के आदेश दिए थे, गाजियाबाद नगर निगम ने इसको लेकर रूपरेखा तैयार की थी और बताया गया था कि कोई भी व्यक्ति गाजियाबाद में हिंडन नदी को गंदा करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस के अधिकारी भी शामिल किए गए थे।यह सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक प्लान था जिस पर अब कार्य भी किया जा रहा है लेकिन नोएडा में तो अब सीधी सीवर लाइन ही हिंडन नदी में डाली जा रही है जिस पर प्राधिकरण के अधिकारी कार्यवाही करने में पूरी तरह नाकाम हैं और माफिया धड़ल्ले से खुलेआम अबैध सीवर लाइन को हिंडन नदी तक ले जा रहे हैं ।
उच्चधिकारियों द्वारा की जानी चाहिए बडी कार्यवाही
शिवम एनक्लेव कॉलोनी के छुटभैया नेता एवं माफियाओं के द्वारा जो हिंडन नदी में अवैध सीवर लाइन डालने का निर्माण किया जा रहा है ,लेकिन प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा इन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है ,लेकिन नोएडा के उच्चाधिकारियों के द्वारा इस अवैध सीवर लाइन मामले को संज्ञान में लेकर बड़ी उच्चस्तरीय कार्यवाही करनी चाहिए जिससे कि एक अच्छा सन्देश जनहित में जाए और हिंडन नदी भी दूषित होने से बच जाए ।
अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक नोएडा के उच्चधिकारियों के द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाएगी यह तो आने वाला समय बताएगा।