जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (GIPS) के द्वारा "डिजाइन थिंकिंग एंड प्रोटोटाइप एक्सिबिशन " थीम पर आधारित रचनात्मक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 30 अप्रैल 2023

जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (GIPS) के द्वारा "डिजाइन थिंकिंग एंड प्रोटोटाइप एक्सिबिशन " थीम पर आधारित रचनात्मक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

 जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (GIPS) के  द्वारा "डिजाइन थिंकिंग एंड प्रोटोटाइप एक्सिबिशन " थीम  पर आधारित रचनात्मक प्रदर्शनी  का हुआ आयोजन



इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल: जीआईपीएस के मार्केटिंग क्लब "विपणन" ने आज दिनांक २८ अप्रैल २०२३  को   "डिजाइन थिंकिंग एंड प्रोटोटाइप एक्सिबिशन " थीम  पर आधारित रचनात्मक प्रदर्शनी  का आयोजन किया गया 

प्रिंसिपल डॉ सविता मोहन के प्रभावी मार्गदर्शन एवं फैकल्टी मेंटर्स के सहयोग से  जीआईपीएस के बी सी ए, बी बी ए एवं बी कॉम के होनहार  छात्रों ने प्रोटोटाइप विकास और विभिन्न अवधारणाओं के सैद्धांतिक प्रतिनिधित्व के रूप में अपने  विचारों का रचनात्मक प्रदर्शन कर मॉडल को बनाकर किया 

आज के  कार्यक्रम की  निर्णायक मंडल की अध्यक्षा एवं  छात्रों के लिए प्रेरणाश्रोत, मैनेजमेंट मेंबर - श्रीमती  सपना गुप्ता जी रही , निर्णायक मंडल के अन्य सदस्यो मे  ,डीन आर एंड डी, डॉ अनुरंजन मिश्रा, चीफ लाइब्रेरियन डॉ एसडी नौटियाल, डॉ रुचि रायत डीन -जिम्स. प्रो गगन वार्ष्णेय, प्रो वसुधा तिवारी एवं  प्रो प्रवीण राजपाल रहे । छात्रों ने ग्रीन स्मार्ट सिटी, वर्षा जल संचयन, वॉयस कंट्रोल्ड स्मार्ट चेयर, प्लांट मॉनिटरिंग डिवाइस, ई कॉमर्स मॉडल आदि से लेकर बहुत प्रभावशाली एवं रचनात्मक  मॉडल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता मे प्रथम कैश पुरुस्कार   :शिवन्या अग्रवाल एंड टीम, वॉयस कंट्रोल्ड स्मार्ट चेयर को मिला 

वरुण एंड टीम, पावर स्टेशन सिस्टम  एवं सूरज एंड टीम को  द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ l  

छात्र  मानव सिंह, अमन एंड टीम, तौजीहा नियाज़ एंड टीम  को तृतीया पुरस्कार प्राप्त हुआ 

छात्रा कनिका एंड टीम को  सांत्वना पुरस्कार दिया गया l 

मैनेजमेंट मेंबर -श्रीमती सपना गुप्ता जी ने सभी छात्रों को पुरुस्कार वितरित करते हुए आशीर्वाद दिया एवं कहा कि  ‘प्रौद्योगिकी हमारी नई डिजिटल युग की जीवन रेखा है’। दिन-प्रति-दिन, प्रौद्योगिकी का विस्तार हमें और आगे बढ़ा रही है। उन्होंने सभी छात्रों को आज प्रदर्शित  विभिन्न मॉडल्स  के लिए प्रोत्साहित कर आशीर्वाद दिया

Pages