भारतीय किसान संगठन एकता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर के बहलोलपुर पुलिस चौकी के द्वारा हो रही अवैध उगाही के विरोध में ज्ञापन सौंपा - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 31 मई 2023

भारतीय किसान संगठन एकता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर के बहलोलपुर पुलिस चौकी के द्वारा हो रही अवैध उगाही के विरोध में ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान संगठन एकता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में  गौतम बुद्ध नगर के बहलोलपुर पुलिस चौकी के द्वारा हो रही अवैध उगाही के विरोध में ज्ञापन सौंपा

 

नोएडा : विषय छिजारसी, चोटपुर, से लेकर बहलोलपुर गढ़ी गोल चक्कर तक पुस्ते पर चल रहे अवैध अतिक्रमण व बहलोलपुर पुलिस चौकी के द्वारा अवैध उगाही के सम्बन्ध में।

निवेदन है कि पुस्ते पर बहलोलपुर  पुलिस चौकी के पास धड़ल्ले से चल रही है मीट की दुकाने आखिर ये दुकानें  किसकी सह पर चल रही है इन दुकानों की पहले भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण यह दुकाने अभी भी चल रही है। छिजारसी पुस्ते रोड़ से लेकर चोटपुर पुस्ता रोड ,बहलोलपुर गढ़ी गोलचक्कर तक सुबह शाम इतना जाम लगा होता है कि लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसका कारण मुख्य कारण पुस्ते पर हो रहे सबसे ज्यादा अतिक्रमण की वजह से लोगों को ड्युटी पर जानें मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।आए दिन दुर्घटनाएं  होती रहती है आए दिन लोगों की जेब,जेबकतरे द्वारा काट ली जाती है।अतिक्रमण की वजह से सुबह शाम इस रास्ते से निकलना दुर्भर हो जाता है। जो भी दुकानों की वजह से अतिक्रमण होता है उनसे अवैध वसूली की जाती है जो नही देता उसकी दुकान नही लगती। बहलोलपुर पुलिस चौकी के पास जो साप्ताहिक बाजार लगता है उनसे भी अवैध वसूली की जाती है। वही पुलिस चौकी के सामने एक ऑटो स्टैंड है उनसे भी अवैध वसूली की जाती है। ये सारी घटनाएं बहलोलपुर पुलिस चौकी के पास होती रहती है पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। अतः आपसे अनुरोध है कि इसके बारे में जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें भारतीय किसान संगठन एकता आपका सदैव आभारी रहेगा। 

Pages