थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में नामजद 01 अभियुक्ता(मृतका की सास) को गिरफ्तार किया गया - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 22 जुलाई 2023

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में नामजद 01 अभियुक्ता(मृतका की सास) को गिरफ्तार किया गया

 थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में नामजद 01 अभियुक्ता(मृतका की सास) को गिरफ्तार किया गया

 


नोएडा: 
थाना रबूपुरा पर वादी द्वारा अपनी बहन की ससुराल पक्ष द्वारा हत्या कर शव को जला देने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 149/2023 धारा 302,201 भादवि0 बनाम 1.भूपेन्द्र सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह 2.ओमप्रकाश पुत्र राजवीर 3. ममता देवी पत्नी ओम प्रकाश निवासीगण ग्राम करौली बांगर, नगला कंचन, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत हुआ। जिसमें दिनांक 24.06.23 को अभियुक्त भूपेन्द्र व ओमप्रकाश उर्फ ओमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

आज दिनांक 21/07/2023 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से उपरोक्त मुकदमा में नामजद अभियुक्ता ममता देवी(मृतका की सास) पत्नी ओमप्रकाश उर्फ ओमी को उनके निवास स्थान, ग्राम करौली बांगर से गिरफ्तार किया गया है। 

अभियुक्तों/ससुरालपक्ष द्वारा वादी की बहन की सुनियोजित तरिके से हत्या कर वादी व वादी के परिजनों को सूचना दिये बिना मृतका के शव का अन्तिम संस्कार कर अपने निवास स्थान से फरार हो गये थे । 

Pages