नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर एवं थाना फेस 2 पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 345 किलोग्राम गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग ₹42 लाख व 02 कार बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर एवं थाना फेस 2 पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 345 किलोग्राम गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग ₹42 लाख व 02 कार बरामद

 नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर एवं थाना फेस 2 पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 345 किलोग्राम गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग ₹42 लाख व 02 कार बरामद

      



ग्रेटर नोएडा : 
नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर तथा थाना फेस टू सेंट्रल नोएडा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये जेपी अंडरपास पर चैकिंग के दौरान दो कार तेज गति से हाईवे की तरफ से आ रही थी जिन्हें पास आने पर रोकने का संकेत दिया। रूकने का संकेत मिलने पर आगे चल रहे कार का चालक बैरियर के नजदीक आकर रूका और दोनो कारो के चालक कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। जिनमें से कार शेवरलेट ओपट्रा के चालक इंद्रजीत सेनापति उर्फ कालिया को मौके पर पकड लिया। पीछे आ रही कार स्वीफ्ट डिजायर का चालक मौके से फरार हो गया। दोनो गाडियो से कुल 02 कुन्तल 45 किलो गांजा बरामद हुआ।  प


कडे गये अभियुक्त की निशांदेही पर 01 कुन्तल गांजा फरार अभियुक्त परितोष सरकार पुत्र प्रफुल्ल सरकार निवासी ग्राम गंगारामपुर थाना गंगारामपुर जिला मालदा पश्चिम बंगाल हाल पता रामे त्यागी का मकान ग्राम गेझा थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर के दूसरे किराये के मकान ग्राम हाजीपुर थाना सेक्टर 39 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से बरामद हुआ । 

अभियुक्त इन्द्रजीत ने पूछताछ पर बताया कि मैं अपने साथी परितोष सरकार के साथ मिलकर आन्ध्रप्रदेश से गांजा, पकडी गयी दोनो कारो से लाते है तथा नोएडा एवं दिल्ली आदि एनसीआर क्षेत्र में इन्ही कारो से बिक्री करते है।

Pages