दनकौर स्थित बुद्ध इण्टरनेशनल सर्किट मे दिनांक 22.09.23, 23.09.23, 24.09.23 को प्रस्तावित MOTOGP के आयोजन संबंधित सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन के अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई
दनकौर : थाना क्षेत्र दनकौर स्थित बुद्ध इण्टरनेशनल सर्किट मे दिनांक 22.09.23, 23.09.23, 24.09.23 को प्रस्तावित MOTOGP के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा, प्रभारी निरीक्षक दनकौर द्वारा Jaypee Group एवं आयोजन कर्ता Company Fair Street Sports के अधिकारीगण के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान Moto GP event से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन के अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई