नोएडा सैक्टर 62 स्थित रजत विहार सी ब्लॉक शिव शक्ति मन्दिर में भागवत कथा का शुभारंभ
नोएडा : सैक्टर 62 स्थित रजत विहार सी ब्लॉक शिव शक्ति मन्दिर में भागवत कथा का 18 जुलाई से शुरू हुआ था जिसमे हजारों की संख्या में सोसायटी निवासयो ने हिस्सा लिया ।
भगवत कथा में कलश यात्रा से शुरुआत होते कृष्ण लीला, कृष्ण जन्म, से कथा सुनाई गई।
आज के आखरी दिन पर यानी 25 जुलाई को हवन और भंडारे का प्रसाद वितरण कर आयोजित कि गई।
यह अयोजन निवासी जय राम मिश्रआ के द्वारा की गई।