कड़कड़ मॉडल बड़े पार्क के चौराहे पर हनुमान मंदिर बालाजी पर श्री राम कथा का आयोजन किया गया - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 26 जुलाई 2023

कड़कड़ मॉडल बड़े पार्क के चौराहे पर हनुमान मंदिर बालाजी पर श्री राम कथा का आयोजन किया गया

 कड़कड़ मॉडल बड़े पार्क के चौराहे पर हनुमान मंदिर बालाजी पर श्री राम कथा का आयोजन किया गया



साहिबाबाद :
कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 बड़े पार्क के चौराहे पर मंदिर पर श्री रामायण कथा का पाठ कराया गया इस पाठ को कराने वाले महंत मनमोहन गिरी महाराज जी एवं मंदिर से जुड़े सभी श्रद्धालुओं ने इस रामायण में हिस्सा लिया यहां पर पिछले 12  13 वर्षों से भजन पूजन एवं श्रद्धालुओं के श्रद्धा के अनुसार भंडारे का आयोजन भी किया जाता है इस मौके पर सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहते हैं विनोद रावल अरुण तोमर प्रदीप राणा पंडित जी मोगी राणा राजीव राणा सरिता राणा एमपी तोमर वह कुछ उत्तरांचल पूर्वांचल के कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं इसमें सभी कार्यकर्ताओं का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा भक्तिभाव कर भंडारे में सभी लोगों को प्रसाद ग्रहण कराने का रहता है इस भंडारे में सभी कार्यकर्ता मंदिर के लिए दान एकत्रित करके इस भंडारे को कराते हैं यहां पर लगभग 11 वा भंडारा कार्यकर्ताओं के द्वारा कराया गया है

Pages