भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप एवं जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में हुआ स्वीप की कार्यशाला का आयोजन
गौतम बुद्ध नगर : भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप स्वीप अभियान के तहत आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में सिरसा स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में जिला नोडल अधिकारी धर्मवीर सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप' की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला गौतम बुद्ध नगर के कॉलेज और विद्यालयों के नोडल अधिकारियों को आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा उपस्थित नोडल अधिकारियों एवं मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अपने विद्यालय, कॉलेज तथा समाज में निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सह नोडल अधिकारी वंदना, शालिनी तथा गीता भाटी ने उपस्थित नोडल अधिकारीयों को ई एल पी का गठन तथा मतदान की जागरूकता के लिए विद्यालयों में किये जाने वाले विभिन्न कार्यो का विस्तार से वर्णन किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया एवं ऑक्सफोर्ड के विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा नुक्कड़ नाटिका का मंचन किया। स्वीप कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यार्थी चिराग तथा भौतिकी के अध्यापक राजकुमार द्वारा बनाये गए ई वी एम के वर्किंग मॉडल का बटन दबाकर किया। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों तथा स्कूलों के प्रतिनिधियों के अलावा ऑक्सफोर्ड स्कूल की प्रबंध निदेशिका नूतन भाटी, प्रधानाचार्या मीनाक्षी बांगर तथा उप प्रधानाचार्या वंदना शर्मा उपस्थित रही।