कड़कड़ मांडल के बड़े पार्क में बरसात होने पर हो जाता है जलवा महामारी का खतरा बना रहता है - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 29 जुलाई 2023

कड़कड़ मांडल के बड़े पार्क में बरसात होने पर हो जाता है जलवा महामारी का खतरा बना रहता है

कड़कड़ मांडल के बड़े पार्क में बरसात होने पर हो जाता है जलवा महामारी का खतरा बना रहता है



गाज़ियाबाद : कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 के बड़े पार्क में बरसात होने पर जलभराव हो जाता है बरसात का पानी अक्सर हफ्ता 10 दिन तक भरा रहता है लेकिन इसे निकालने की कोई व्यवस्था नहीं कराई जाती इससे महामारी होने का खतरा बना रहता है नगर निगम के कर्मचारी वार्ड की शिकायतों को लेकर गंभीर नहीं रहते स्थानीय निवासी समाजसेवी अरुण तोमर अक्षर वार्ड की शिकायतों को लेकर गंभीर रहते हैं और शिकायतों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं निवासियों ने बताया यहां पर अधिकतर शिकायतो का निस्तारण नहीं किया जाता जिससे महामारी का खतरा बना रहता है निवासी जयवीर कुमार सुबे सिंह राघव मुनेश रावल बबली रावल ने बताया पार्क का सौंदर्य करण लगभग सात वर्षों से नहीं कराया गया है निवासियों का कहना है वार्ड की शिकायतों को लेकर यहां के जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं रहते

Pages