ग्रेटर नोएडा में बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 31 जुलाई 2023

ग्रेटर नोएडा में बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

ग्रेटर नोएडा में बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

लेकिन बारिश के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में भारी हुआ जलभराव




ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा में देर रात से हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिल गई है। लेकिन बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट ऑफिस का आलम यह है कि यहां पर भी पानी लबालब भर गया है। पूरा कलेक्ट्रेट परिसर तालाब में तब्दील हो गया है।देर रात से हो रही बारिश के बाद जहां पर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली। लेकिन वही समस्याएं भी सामने आने लगी। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट ऑफिस पर जहां पर सभी के प्रशासनिक कार्यालय हैं। वहां पर आने जाने वाले लोगों की समस्या हो गई। हालांकि हर वर्ष यहां पर वाटर लॉगिंग की समस्या देखने को मिलती है। जिसका निस्तारण नहीं किया जाता। प्राधिकरण तरफ से वॉटर लॉगिंग ना हो शहर में इसके लिए काफी बजट भी पास किए जाते हैं। लेकिन वो कहीं धरातल पर नजर नहीं आते है। अब खुद सोचिए जहां पर सारे प्रशासनिक अधिकारी और डीएम खुद बैठते हो वहां का यह आलम है तो शहर को किस तरीके से वॉटर लॉगिंग की समस्या से निजात मिलेगी। हर साल मानसून में कलेक्ट्रेट ऑफिस में यही नजारा देखने को मिलता है। लेकिन अधिकारी इससे कोई भी सीख नहीं लेते हैं। अधिकारियों की गाड़ियां भी खुद पानी में ही खड़ी होती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन फरियादियों को होती है। जो अधिकारियों के पास अपनी फरियाद लेकर आते हैं। ऐसे में उनको इस भरे हुए इस पानी से ही गुजरना पड़ता है।

Pages